Weather Forecast : सावधान! छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में है बिजली गिरने की है आशंका

टीआरपी डेस्क। आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं मानसून भी पूरे भारत में सक्रिय नजर आ रहा है जिसके परिणामस्वरूप, झारखंड, बंगाल, यूपी के ज्यादातर हिस्सों में आज तेज बारिश होने के आसार हैं।

बारिश के साथ कई राज्यों में तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने के साथ वज्रपात की आशंका मौसम विभाग ने जतायी है। मौसम विभाग की बुलेटिन में बताया गया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, अंडमान व निकोबार और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आंधी चलने और बिजली गिरने की आशंका है।

इन राज्यों में है वज्रपात की आशंका

वहीं, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी एक-दो स्थानों पर वज्रपात की आशंका है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान व निकोबार, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा, रायलसीमा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

हल्की बरसात के हैं आसार

स्काईमेट वेदर के मुताबित अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पूर्व भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष पंजाब, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, रायलसीमा, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश होगी। अनुमान के मुताबिक 11-13 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश होगी. वहीं, 11-13 जुलाई के बीच हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर