टीआरपी डेस्क/ रायपुर। दिल्ली इस साल जनवरी में शनिवार तक लगभग 70 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि इस महीने में पिछले 32 साल में हुई सर्वाधिक बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने ये जानकारी दी है। आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में रात साढ़े नौ बजे तक 69.8 मिलीमीटर बारिश हुई।

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शनिवार रात अच्छी वर्षा हुई। देर शाम बूंदाबांदी शुरू हुई और रात में काफी देर तक हल्की बारिश होती रही। इसके साथ ही संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में पांच मिमी वर्षा दर्ज की गई। अब तक जिले में कहीं भी ओलावृष्टि की सूचना नहीं होने से किसान राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले जनवरी 1989 में राष्ट्रीय राजधानी में 79.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में शनिवार को बारिश होने से अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री गिरकर 14.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम का अबतक का सबसे कम अधिकतम तापमान है।

ओलावृष्टि से किसानों को हुई थी काफी नुकसान

इस महीने लगातार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। इससे सरगुजा संभाग के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। सूरजपुर और बलरामपुर जिले में जमकर ओलावृष्टि से किसानों को काफी क्षति हुई थी। बहरहाल इस बार पश्चिमी विक्षोभ का असर सरगुजा जिले के लिए फायदे की बारिश लेकर आया। जिले में करीब छह हजार हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है। फसल को सिंचाई की जरूरत इस बारिश ने पूरी कर दी है।

जनवरी तक व्यापक बारिश होने का अनुमान

सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी ने शनिवार को सुबह आठ बजे तक पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की। आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से चार डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी तक व्यापक बारिश होने का अनुमान है।

10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अपराह्न साढे पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 84 फीसदी रही। मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, क्योंकि अपराह्न चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 316 था। फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 330, गाजियाबाद का 287, गुड़गांव का 304 और नोएडा का 277 रहा।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को भी दिल्ली में बारिश जारी रहेगी और इससे प्रदूषण का स्तर कम होने की उम्मीद है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर