Chhattisgarh Weather Updates-इन राज्यों में अगले दो दिनों में शीतलहर का अनुमान, बादल छंटने पर छत्तीसगढ़ में भी बढ़ेगी ठंड

भुवनेश्वर/ हैदराबाद/रायपुर। मौसम विभाग के मुताबिक आज पुरी में जमीन से टकराने के पहले चक्रवात जवाद और भी कमजोर होते हुए गहरे दबाव में पहुंच जाएगा। पुरी में बारिश शुरू हो गई है। तूफान के कमजोर पड़ने से नुकसान और तबाही कम होने की संभावना है। हालांकि, आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है। 

चक्रवात जवाद के कमजोर पड़ने से फिलहाल छत्तीसगढ़ से बरसात का खतरा टला गया है। प्रदेश से दूर होने की वजह से इस तंत्र का असर प्रदेश के मौसम पर होने की संभावना लगभग कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश 6 दिसंबर से फिर रात की ठंड बढ़ने का अनुमान है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, जवाद चक्रवाती तूफान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में 16.4 डिग्री उत्तर और 84.8 डिग्री पूर्व में स्थित है। इसके क्रमशः कमजोर होते हुए उत्तर दिशा में अगले 12 घंटे तक चलते रहने की संभावना है।