West Bengal : शुभेंदु अधिकारी बने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता, मनोज टिग्गा उपनेता, अब Assembly में होगा ममता से मुकाबला
West Bengal : शुभेंदु अधिकारी बने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता, मनोज टिग्गा उपनेता, अब Assembly में होगा ममता से मुकाबला

टीआरपी डेस्क। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में नंदीग्राम (Nandigram) विधानसभा क्षेत्र से राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पराजित करने वाले पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को विधानसभा में बीजेपी (BJP) विधायक दल का नेता चुना गया है। जबकि पूर्व विधायक दल के नेता मनोज तिग्गा को उपनेता चुना गया है।

सोमवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, महासचिव भूपेंद्र यादव, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में यह घोषणा की गई।

बता दें कि ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कांटे की टक्कर ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम से पराजित किया था। ममता बनर्जी ने 213 सीटों पर जीत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही , लेकिन ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार गई हैं।

मुकुल रॉय ने शुभेंदु के नेता का किया प्रस्ताव

सोमवार को बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने शुभेंदु अधिकारी के नाम का प्रस्ताव किया। 22 विधायकों ने उनके नाम का समर्थन किया। बाद में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी केवल विधायक दल के नेता नहीं हैं, वरन विधानसभा में विपक्ष के नेता भी होंगे। इसकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर