हफ्ते में 4 दिन होगी वैक्सीनेशन ड्राइव, 81 सेंटर्स पर लगाया जाएगा टीका

टीआरपी डेस्क। दिल्ली में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, ”16 जनवरी से देशभर में कोरोना की वैक्सीन लगने का काम शुरू होगा। दिल्ली सरकार और दिल्ली वाले वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज पूरी टीम के साथ वैक्सीनेशन ड्राइव की तैयारियों का जायजा लिया है। टीम वैक्सीनेशन के लिए तैयार है।

कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के प्रोग्राम पर विस्तार से जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, ”16 जनवरी को 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। 1 जगह पर 1 दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हफ्ते में केवल 4 दिन ही वैक्सीन लगाई जाएगी- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार। इसके अलावा अन्य दिनों में अन्य बीमारियों की रेगुलर वैक्सीन लगाई जाती रहेंगी। हम नहीं चाहते हैं कि दूसरी बीमारियों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम को कोई परेशानी हो”

सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए शुरुआत 81 सेंटर से की जा रही है, लेकिन आने वाले दिनों में इन सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 175 और फिर 1000 तक कर दी जाएगी।

केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को मिल रहे सहयोग पर केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से अब तक 2 लाख 74000 ववैक्सीन की डोज मिली हैं, एक व्यक्ति को 2 डोज लगाई जाएगी और केंद्र सरकार टूट-फूट को ध्यान में रखते हुए 10% एक्स्ट्रा वैक्सीन देती है। ऐसे में 2 लाख 74 हजार वैक्सीन, 1 लाख 20 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए पर्याप्त हैं। लेकिन दिल्ली में 2 लाख 40 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स ने रजिस्टर किया है। ऐसे में उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में बाकी वैक्सीन की डोज भी आ जाएंगीं।”

उन्होंने कहा कि 81 सेंटर में रोजाना 8100 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। पिछले 1 साल से कोरोना की वजह से लोग परेशान हैं। वैक्सीन आने के बाद भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अब देश, दिल्ली और दुनिया में कोरोना से लोगों को मुक्ति मिलेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…