नई दिल्ली। अगर आप व्हाट्सएप बिजनेस एप्प ( Whatsapp Business App ) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। व्हाट्सएप ने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए ऐलान किया है कि जल्द ही वह अपने Whatsapp Business App यूजर से सेवा के बदले शुल्क लेगी।

बता दें कि व्हाट्सएप बिजनेस एप्प ( Whatsapp Business App ) के यूजर्स की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो गई है तो ऐसे में कंपनी ने बिजनेस एप्प यूजर्स के लिए पे टू मैसेज फीचर का ऐलान किया है जिसके तहत बिजनेस एप्प इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से कंपनी पैसे लेगी, हालांकि कितने पैसे लिए जाएंगे इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।

व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में कहा है कि, “हम अपने बिजनेस ग्राहकों को दी जाने वाली कुछ सेवाओं के लिए शुल्क लगाने जा रहे हैं, ताकि अपने दो अरब से ज्यादा यूजर्स को फ्री में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराते रह सकें।

इन लोगों की बढ़ने वाली है मुसीबत

आपके कई दोस्त और रिश्तेदार Whatsapp Business App का इस्तेमाल इस लिए भी करते हैं क्योंकि इसमें किसी मैसेज का ऑटोमेटिक रिप्लाई किया जा सकता है जोकि साधारण एप्प में नहीं हो पाता है।

ऑटोमेटिक रिप्लाई फीचर के लिए भी यूजर्स को अब पैसे देने पड़ सकते हैं। ऐसे में उनके लिए यही बेहतर होगा कि वे Whatsapp Business App को डिलीट करके साधारण एप्प का ही इस्तेमाल करें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।