WhatsApp लाया है ये लेटेस्ट फीचर, बिना नंबर सेव किए ऐसे सैंड करें मैसेज
WhatsApp लाया है ये लेटेस्ट फीचर, बिना नंबर सेव किए ऐसे सैंड करें मैसेज

टीआरपी डेस्क। वॉट्सऐप के जरिए आज सभी आपस में जुड़े हुए हैं। आज वॉट्सऐप न केवल बातचीत के लिए खास ऐप बल्कि महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइल्स, ऑडियो-वीडियो-इमेज के लिए भी उपयोग किया जा रहा है। जाहिर है आप भी मैसेजिंग ऐप का उपयोग करते ही होंगे। न चाहते हुए भी कभी कभी हमें लोगों का नंबर सेव करना पड़ता है, ताकि हम उसके बाद ही व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन सैंड कर सके।लेकिन कई तरीके ऐसे भी हैं, जिनकी मदद से आप WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। चलिए जानते है इसे कैसे करें।

बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें मैसेज

  • एंड्राइड और आइओएस यूजर्स अपने फोन का वेब ब्राउजर ओपन करें
  • इस लिंक – http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx को कॉपी करके एड्रेस बार में पेस्ट करें
  • xxxxxxxxxx के जगह पर कंट्री कोड डालकर कॉन्टैक्ट नंबर एंटर करें
  • अब फोन के एंटर बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें हरे रंग का मैसेज बटन दिखाई देगा
  • उस बटन पर क्लिक करें
  • अब आप सीधा व्हाट्सएप पर पहुंच जाएंगे
  • यहां से आप उस कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज पाएंगे

मैसेज भेजने का दूसरा तरीका

  • अगर आपके पास किसी अंजान नंबर से कॉल आई है और आप उस कॉन्टैक्ट नंबर को सेव किए बिना मैसेज भेजना चाहते हैं तो रीसेट कॉल पर जाकर आई बटन पर टैप करें
  • इसके बाद वीडियो कॉल ऑप्शन पर टैप करके व्हाट्सएप को चुनें
  • व्हाट्सएप वीडियो कॉल लगने के बाद तुरंत कट कर दें
    अब व्हाट्सएप पर जाएं
  • यहां राइट कॉर्नर में स्थित आई बटन पर टैप करके मैसेज आइकन पर क्लिक करें
  • अब आप बिना नंबर सेव किए उस कॉन्टैक्ट नंबर को मैसेज भेज पाएंगे

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर