नई दिल्ली/रायपुर। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को रबी की फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी

समेत कई अहम फैसले हुए। कैबिनेट ने रबी की फसल के समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की मंजूरी

भी दी। प्रमुख फसल गेहूं का एमएसपी 85 रुपए बढ़कर 1925 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है, पहले 1840

रुपए था। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, रविशंकर प्रसाद और हरदीप सिंह पुरी ने कैबिनेट के फैसलों की

जानकारी दी। इसके साथ ही जौ का समर्थन मूल्य 1525,सरसो का समर्थन मूल्य 4425,जौ का समर्थन मूल्य

4875, कुसुम का समर्थन मूल्य 5215,मसूर का समर्थन मूल्य 4800 कर दिया है।

 

एमटीएनएल का बीएसएनएल में विलय होगा, मिलेंगे 29,937 करोड़

सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल का बीएसएनएल में मर्जर होगा।

दोनों कंपनियों के रिवाइवल के लिए सरकार 29,937 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 15 हजार करोड़ रुपए सॉवरेन

बॉन्ड के जरिए जुटाए जाएंगे। अगले चार साल में इन कंपनियों की 38 हजार करोड़ रुपए की संपत्तियां बेची

जाएंगी। कर्मचारियों के लिए वीआरएस की योजना भी है।

अन्य फैसले

0. दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख लोगों को मालिकाना अधिकार दिया जाएगा, इसके लिए

संसद के शीत सत्र में बिल पेश किया जाएगा।

0. नॉन ऑयल कंपनियां भी फ्यूल रिटेल कारोबार कर सकेंगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।