International Flight
image source : google

टीआरपी डेस्क। कनाडा (Canada) में पूरी तरह वैक्सीनेट लोगों (Fully Vaccinated) को अब देश वापस लौटने पर दो हफ्ते के अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड से छूट (Quarantine Period Exempt) दी जाएगी। मगर इसके लिए उन्हें कोविड नेगेटिव टेस्ट का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

कनाडा (Canada) लौटने वाले कनाडाई और स्थायी निवासियों को आगमन से 14 दिन या उससे अधिक समय पहले पूरी तरह से वैक्सीनेट होना होगा। सीमा प्रतिबधों में ढील दिए जाने का पहला चरण पांच जुलाई से शुरू होगा।

अधिकारियों ने कहा कि देश पहुंचने वाले यात्रियों के कनाडा द्वारा मंजूर की गई वैक्सीन की दो डोज लेना जरूरी है। आगमन से 72 घंटे पहले उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया हो। आगमन पर दूसरा टेस्ट करवाने पर भी उसकी रिपोर्ट नेगेटिव हो और यदि वह पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनके साथ क्वारंटीन में रहने का प्लान होना चाहिए।

सरकारी वेबसाइट और ArriveCAN ऐप पर अपलोड करने होंगे दस्तावेज

परिवहन मंत्री उमर अलघबरा ने यह भी कहा कि कनाडा और भारत के बीच फ्लाइट बैन 21 जुलाई तक रहेगा, लेकिन पाकिस्तान पर लगाए गए फ्लाइट बैन को हटा दिया जाएगा। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के चलते कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखने को मिली, जिसके बाद फ्लाइट बैन लागू किया गया। सरकार ने कहा है कि पूरी तरह से वैक्सीनेट कनाडाई यात्री जो क्वारंटीन में छूट चाहते हैं। उन्हें अपने दस्तावेजों को सरकार की वेबसाइट या फिर ArriveCAN नामक ऐप पर इसे अपलोड करना होगा।

75 फीसदी नागरिकों के वैक्सीनेट होने के बाद ही खुलेंगे विदेशियों के लिए दरवाजे

वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी ट्वीट कर कहा, ‘अगर पास कनाडा में प्रवेश चाहते हैं और पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। इसके अलावा, आप सभी जरूरी अनिवार्यताओं को पूरा करते हैं तो आपको पांच जुलाई से क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी।’ अधिकारियों का कहना है कि जब तक 75 फीसदी कनाडाई आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट नहीं हो जाती है, तब तक पर्यटकों और अन्य विदेशी यात्रियों के लिए सीमा प्रतिबंधों को नहीं हटाया जाएगा।

अमेरिका से लगने वाली सीमा अभी रहेगी बंद

कनाडाई सरकार ने जुलाई के आखिर तक 80 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। कनाडा और अमेरिका के बीच लगने वाली सीमा को गैरजरूरी यात्रा के लिए फिलहाल बंद करके रखा जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर