Jammu Kashmir Election : विधानसभा चुनाव से पहले आयोग का बड़ा ऐलान, J&K में बाहरी लोगों को मिलेगा मतदान का अधिकार
Jammu Kashmir Election : विधानसभा चुनाव से पहले आयोग का बड़ा ऐलान, J&K में बाहरी लोगों को मिलेगा मतदान का अधिकार

नई दिल्ली। चुनाव आयोग शनिवार यानी आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान रैलियां हों या नहीं इस पर महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है। अभी रैलियों पर 22 जनवरी तक रोक लगाई गई है। आज की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव समेत राज्यों के अधिकारी शामिल होंगे।

8 जनवरी को हुआ था चुनाव का ऐलान

चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी। तब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगाई गई थी। इस रोक को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था।

आयोग ने पार्टियों की इनडोर मीटिंग में 300 लोगों या हॉल की क्षमता के 50% लोगों को शामिल किए जाने की छूट दी गई थी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कैम्पेन करने की इजाजत दी गई थी। इस पाबंदी की मियाद आज खत्म हो रही है।

10 फरवरी से शुरू होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, 10 फरवरी से 7 मार्च तक। उत्तराखंड और गोवा में एक साथ 14 फरवरी को वोटिंग होगी। पंजाब में 20 फवरी को, वहीं मणिपुर, में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट पड़ेंगे। सब जगह नतीजे 10 मार्च को आएंगे।