Whoever will meet all the parameters of BCCI, will be made the owner, two new teams of IPL are going to be announced soon
BCCI के सभी पैमाने पर जो खरा उतरेगा, उसे ही बनाया जाएगा मालिक, जल्द ही होने जा रहा IPL की दो नई टीम का ऐलान

नई दिल्ली। दुबई में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच थमते ही आईपीएल की एक खबर बार फिर सुर्खियों में है। इस हलचल के पीछे का मामला उन दो नई टीमों से जुड़ा है, जिनका आज ऐलान होने वाला है। अब तक तो आठ टीमें ही खेला करती थी, लेकिन 2022 का सीजन जरा हटकर होगा, इस बार आठ की जगह 10 टीमें मैच खेलती दिखेंगी। सोमवार को दो नई टीमों के लिए बोली लग रही है। अब से कुछ देर में दो नई टीमों का ऐलान किया जा सकता है। इसके लिए दुबई में बीसीसीआई और आईपीएल के सभी अधिकारियों की मौजूदगी है, वहीं बोली लगाने वाले सभी ग्रुप और कंपनियां भी यहां पर मौजूद हैं। माना जा रहा है कि अहमदाबाद, लखनऊ या इंदौर में से दो नई टीमें चुनी जा सकती हैं।

टीमों के लिए 10 बोलियां जो लगी है, BCCI के सभी पैमान पर जो खरा उतरेगा, वही टीम का मालिक बनने का हकदार होगा। BCCI की टीम की ओर से उनकी फिलहाल जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तकनीकी बीड की जांच के बाद फाइनेंसियल बीड ओपन होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय समयानुसार दोपहर के ढाई-3 बजे तक 2 नई टीमों की घोषणा हो सकती है।

क सीजन के बाद ही हटा दिया गया

ऐसा पहली बार नहीं होगा जब आईपील में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, इससे पहले 2011 में ऐसा हो चुका है. तब पुणे वॉरियर्स, कोच्चि टस्कर्स को शामिल किया गया था। कोच्चि को एक सीजन के बाद ही हटा दिया गया था क्योंकि कुछ विवाद हुआ था। लेकिन 2014 के बाद से ही आईपीएल में फिर से 8 टीमों की वापसी हो गई थी।

https://twitter.com/IPL/status/1452560956249104386?s=20

कौन-कौन है इस रेस में

आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने के लिए कई नाम सामने आए हैं। RPSG के संजीव गोयनका, मैनचेस्टर यूनाइटेड की मालिक ग्लेज़र फैमिली, नवीन जिंदल, अडानी ग्रुप, कोटाक ग्रुप, सीवीसी पार्टनर, ग्रुप-एम, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण समेत कई नाम नई टीमों को खरीदने की रेस में हैं।

किन टीमों को मिल सकता है मौका?

माना जा रहा है कि इस बार अहमदाबाद और लखनऊ जैसी टीमों को आईपीएल में जगह मिल सकती है। दोनों ही शहरों के पास अपना स्टेडियम है और इस इलाके में आईपीएल की फैन फॉलोइंग भी ज्यादा है ऐसे में तमाम चीज़ों को देखते हुए इनके चांस ज्यादा बढ़ रहे हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1452530745377918976?s=20

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनचेस्टेर यूनाइटेड की ओर से सबसे बड़ी बोली लगाई गई है। हालांकि, अभी BCCI की ओर से कुछ फाइनल नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि सोमवार देर शाम तक या फिर मंगलवार को आईपीएल की नई टीमों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

बीसीसीआई की हो सकती है बंपर कमाई

आईपीएल की दो नई टीमों से बीसीसीआई मालामाल हो सकता है। जिन भी लोगों को बोली लगाने के लिए अप्लाई करना था, उन्हें दस लाख रुपये का फॉर्म सबमिट करना था। इसके अलावा किसी भी टीम का बेस प्राइस 2 हज़ार करोड़ रुपये है, लेकिन माना जा रहा है कि एक टीम 7 से 10 हजार करोड़ रुपये तक में बिक सकती है। ऐसे में बीसीसीआई को इस बोली से काफी उम्मीदें हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.