''मैंने गांधी को क्यों मारा? को लेकर महाराष्ट्र में मचा बवाल, गोडसे की भूमिका में नजर आएँगे राकांपा सांसद अमोल कोल्हे
''मैंने गांधी को क्यों मारा? को लेकर महाराष्ट्र में मचा बवाल, गोडसे की भूमिका में नजर आएँगे राकांपा सांसद अमोल कोल्हे

नेशनल डेस्क। महात्मा गाँधी की हत्या और नाथूराम गोडसे को लेकर अक्सर राजनीति की जाती है। महात्मा गाँधी और नाथूराम गोडसे के ऊपर बनी लघुफिल्म इस महीने ही OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है।

बता दें कि, राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के युवा सांसद अमोल कोल्हे ”मैंने गांधी को क्यों मारा?” में महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का किरदार निभा रहे है। अमोल कोल्हे के किरदार को लेकर उनकी ही पार्टी के सदस्य उनका विरोध कर रहे है। लेकिन पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने इस मामले में अमोल कोल्हे का बचाव किया है।

राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने कोल्हे के समर्थन में कहा कि, अमोल कोल्हे गांधीजी के विचारों के कट्टर समर्थक हैं और उन्होंने गोडसे की विवादित भूमिका सिर्फ अपनी पेशेगत चुनौती के कारण लिया है।

”मैंने गांधी को क्यों मारा?” लघु फिल्म को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में गहमा-गहमी है। नाथूराम गोडसे का अभिनय करने वाले डॉक्टर अमोल कोल्हे राकांपा सांसद होने के साथ ही एक अभिनेता भी हैं। महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की बात हो और राजनीती ना हो ये तो असंभव है। गोडसे किरदार को लेकर की राकांपा के अलावा अन्य दल भी कोल्हे आलोचना कर रहे हैं। बता दें यह हिंदी लघु फिल्म मुख्यतः नाथूराम गोडसे पर बनी है, जिसने महात्मा गांधी की 1948 में गोली मार कर हत्या कर दी थी।

https://youtu.be/ygfbYwAr0AU

OTT प्लेटफार्म पर 30 जनवरी को होगी रिलीज

”मैंने गाँधी को क्यों मारा?” लघु फिल्म के निर्माता कल्याणी सिंह और इसके निर्देशक अशोक त्यागी है। 2017 में आई इस फिल्म में 41 वर्षीय अमोल कोल्हे नाथूराम गोडसे के रूप में नजर आएँगे। अब यह फिल्म गाँधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को ओटीटी पर आएंगी।

जितेंद्र अवाड़ ने उनकी कड़ी आलोचना, बचाव में आए पवार

राकांपा ने जितेंद्र अवाड़ ने नाथूराम गोडसे की भूमिका को लेकर अमोल कोल्हे की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि, ”भले ही कोल्हे ने भले अभिनेता के रूप में गोडसे की भूमिका निभाई है, लेकिन वह इससे नाथूराम का समर्थन जुड़ा हुआ है। आप कलाकार की आड़ में गांधी हत्याकांड का बचाव नहीं कर सकते।”

इसे लेकर राकांपा के मुखिया शरद पवार ने कोल्हे के बचाव में कहा कि, अमोल कोल्हे ने एक कलाकार के रूप में यह भूमिका कबूल की है। उन्होंने कहा कि गांधी फिल्म भी काफी लोकप्रिय हुई थी। उस फिल्म में गोडसे बना व्यक्ति भी एक कलाकार था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर