टीम इण्डिया के अगले कप्तान होंगे रोहित? साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जारी की लिस्ट
टीम इण्डिया के अगले कप्तान होंगे रोहित? साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जारी की लिस्ट

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टीम इण्डिया के अगले कप्तान को लेकर कई भारतीय खिलाडियों के नामों का सुझाव दिया है, जिसमें रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है। उन्होंने इस रेस में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के नाम भी बताए हैं। उन्होंने हालांकि रोहित शर्मा को पहली पसंद बताया है।

स्टेन ने कहा, “उनके पास काफी विकल्प हैं। आपको बस आईपीएल में देखने की जरूरत है और आपको कई सारे खिलाड़ी दिखेंगे. आपके पास सूर्यकुमार हैं, मुझे लगता है कि वह टीम में सैट हो जाएंगे। आपके पास ऋषभ पंत हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं. कई सारे खिलाड़ी हैं।

श्रेयस अय्यर हैं रोहित शर्मा हैं. यह सभी लोग ये काम कर सकते हैं लेकिन आपको किसी एक को यह जिम्मेदारी देनी होगी और उन्हें समय देना होगा. भारतीय टीम इसमें शानदार है। भारत ने एक खिलाड़ी को लंबे समय तक कप्तानी दी है और उन्होंने ये काम अच्छे से करके दिखाया है।”

रोहित करेंगे शानदार काम

स्टेन ने टी20 में टीम इंडिया के अगले कप्तान के लिए कई नाम लिए लेकिन उन्होंने कहा है कि रोहित ये काम बेहतर तरीके से करेंगे क्योंकि वह युवा खिलाड़ियों को निखार सकते हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है।

उन्होंने कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी भी की है और निदहास ट्रॉफी जीती. रोहित की कप्तानी में भारत ने 19 मैचों में से 15 में जीत हासिल की है. स्टेन ने कहा, “उनके पास चुनने के लिए काफी खिलाड़ी हैं।

मुझे लगता है कि भारत के लिए सबसे अच्छी बात इस समय ये है कि उसके जितने खिलाड़ी निकल कर आ रहे हैं वो विश्व स्तर के हैं. आप मोहम्मद सिराज को देखें, ऋषभ पंत को देखें। यह युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार खेल रहे हैं।

इसलिए अगर आप रोहित को कप्तानी देते हैं, जो काफी समय से टीम के साथ है, जिन्होंने कई आईपीएल जीते हैं, तो ये शानदार फैसला होगा क्योंकि वह युवा खिलाड़ियों को तराश सकते हैं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net