नई दिल्ली : गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद में भारी हंगामा किया। जिसके कारण दोनों ही सदनों की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही की शुरुआत में सदस्यों ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सदस्यों को बंगलादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती की जानकारी देकर इस अवसर पर बधाई दी।

जैसे ही सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्ष के सदस्य गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग के साथ हंगामा करते हुए सदन के बीच में आ गए। हंगामे के दौरान ही अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रश्न पूछने को कहा तो हंगामा थोड़ा रुका। राहुल ने कहा कि “लखीमपुर खीरी में हत्या हुई है और इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री शामिल है। उन्होंने किसानों को मारा है इसलिए उनको इस्तीफा देना चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। वह अपराधी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”

सदन में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग के साथ हंगामा लगातार बढता रहा और लोकसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही चलाने की कोशिश में जूझते दिखे। लेकिन जब काफी समय तक हंगामा नहीं थमा तो उन्होंने सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद उन्होंने शून्यकाल शुरू करने का प्रयास किया तो सदन में वही माहौल फिर बनता दिखाई पड़ा। स्थिति को देखते हुए सभापतियों के द्वारा सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर