राहुल के साथ सीएम भूपेश बघेल की आज लखीमपुर जाने की तैयारी, दोपहर 12.20 दिल्ली से लखनऊ के लिए होंगे रवाना

लखनऊ/नई दिल्ली/रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल लखीमपुर खीरी जाने को तैयार है। इसमें मुख्यमंत्री बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी साथ होंगे। AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस समिति) की ओर से पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर प्रतिनिधिमंडल के लिए बाकायदा अनुमति मांगी है।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल बुधवार को लखनऊ और फिर लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं। उनकी योजना हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने की है। उनके साथ पार्टी के चार वरिष्ठ नेता भी लखीमपुर जाएंगे। बताया जा रहा है, यह प्रतिनिधिमंडल सुबह लखनऊ हवाई अड्‌डे पर पहुंच जाएगा। वहां से कार से लखीमपुर खीरी जाने की योजना है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है, राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई राजनीतिक दलों और पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को भी लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को अनुमति नहीं दी जा रही है। वेणुगोपाल ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भी दौरा करने की अनुमति मांगी है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार दोपहर 12.20 की इंडिगो की नियमित उड़ान से राहुल गांधी, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी और केसी वेणुगोपाल लखनऊ रवाना हो जाएंगे। वहां 1.25 बजे लैंड का शेड्यूल है।

सरकार ने नहीं दी लखीमपुर जाने की अनुमति

इधर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने राहुल के दौरे को लेकर कहा, ‘सरकार ने राहुल गांधी को मंजूरी नहीं दी है। अगर वह लखनऊ आएंगे, तो हम उनसे एयरपोर्ट पर निवेदन करेंगे कि वह लखीमपुर खीरी और सीतापुर न जाएं। लखीमपुर और सीतापुर के एसपी-डीएम ने कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हमसे राहुल गांधी को रोकने को कहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर