कोरोना काल के दौरान बिना अनुमति स्कूल प्रबंधन छात्रों की ले रहा था Offline exam, शिक्षा विभाग ने किया तत्काल रद्द
कोरोना काल के दौरान बिना अनुमति स्कूल प्रबंधन छात्रों की ले रहा था Offline exam, शिक्षा विभाग ने किया तत्काल रद्द

रायपुर। बढ़ते कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए अभी राज्य सरकार ने ऑफलाइन परीक्षा लेने से प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद राजधानी रायपुर के रेयान इंटरनेशन स्कूल ने बिना शासन या शिक्षा विभाग के अनुमति के ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया था।

विभाग ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया, लेकिन उसे नजरबद्ध कर प्रबंधन 9वीं-11वीं की परीक्षा ले रहा था। जिसे शिक्षा विभाग ने तत्काल रद्द करा दिया है, इसके साथ ही फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है।

शिक्षा अधिकारी ए.एन. बंजारा ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दबाव पूर्वक शासन या शिक्षा विभाग के आदेश के बैगर 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा ली जा रही थी, जिसे रद्द करवा दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा का आयोजन सीबीएससी की गाइडलाइन के हवाले से किया था, लेकिन आदेश में साफ-साफ लिखा है कि आदेश राज्य के व्यवस्था अनुरूप संचालित होगा। जिसको दरकिनार कर परीक्षा आयोजित किया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net