"आज से गुंडागर्दी नहीं करेंगे" : लूटपाट करने वाले युवकों ने जुलूस के दौरान लोगों से इस तरह मांगी माफ़ी, देखें VIDEO
"आज से गुंडागर्दी नहीं करेंगे" : लूटपाट करने वाले युवकों ने जुलूस के दौरान लोगों से इस तरह मांगी माफ़ी, देखें VIDEO

रायपुर। कपड़ा दुकान में सेल्समैन का काम करने वाले युवक से लूटपाट और चाक़ू मारकर घायल करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसी मोहल्ले में इनको घुमाया जहां पर ये गुंडागर्दी करते थे। इन युवकों केसिर भी मुंडे हुए थे। ये युवक सभी से यह कहते हुए निकल रहे थे कि आज से गुंडागर्दी नहीं करेंगे, माफ़ करो माफ़ करो।

पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण नगर निवासी करण साहू ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह स्टेशन चौक स्थित एक कपड़ा दुकान में काम करता है। 15 नवम्बर की रात वह अपने घर लौट रहा था, तभी रामनगर ओव्हर ब्रिज हनुमान मंदिर के पास अक्षय यादव, सौरभ राजपूत, कुलदीप वर्मा एवं अन्य 01 लड़का उससे मिले और पैसे की मांग की। करन ने जब पैसे नहीं होने की बात कही तो युवकों ने चाकू से उसके पैर पर वार किया और उसका मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गये।

इस मामले में पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने के बाद आरोपियों की तत्काल खोजबीन की गई और संभावित स्थानों में छापेमारी कर चार आरोपियों को पकड़ लिया गया। इनमे से एक नाबालिग निकला, जिसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया, वहीं अक्षय यादव, सौरभ राजपूत और कुलदीप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर लिया। इन युवकों को न्यायालय में पेश करने के लिए पैदल ही उनके मोहल्ले में घुमाते हुए कोर्ट ले जाया गया। इस दौरान चारों युवक सिर मुंडाए हुए थे, वहीं वे हाथ जोड़कर लोगों से माफ़ी मांगते हुए यह कहते जा रहे थे कि आज से गुंडागर्दी नहीं करेंगे।

दरअसल राजधानी में बढ़ रही गुंडागर्दी और चाकूबाजी से पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है, इसे देखते हुए पुलिस ऐसे गुंडा तत्वों को सबक सिखाने में लगी हुई है, साथ ही ऐसे लोगों का जुलूस निकाल कर लोगो के मन से इनके प्रति भय को कम करने का प्रयास कर रही है।

देखिये वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर