बिजनेस डेस्क। अगर आप बैंक से जुड़े जरूरी काम करने का सोच रहे है, तो कुछ घंटो में ही निपटा ले। अगर लेट हो गए तो आपको तीन दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, देश के अधिकतर हिस्से में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

तीन दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक

जी हाँ 14 नवंबर, 15 नवंबर और 16 नवंबर को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इस लिए आज ही करा ले बैंक से जुड़े काम वरना बैंकिंग से जुड़े कामकाज 17 नवंबर को ही हो सकेंगे।

इस वजह से बंद रहेंगे बैंक

14 नवंबर दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) और 15 नवंबर को रविवार होने की वजह से अधिकतर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं, 16 नवंबर को भाईदूज मनाया जाएगा, तो ज्यादातर राज्‍यों में बैंकों के कामकाज नहीं होंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग कर सकेंगे

हालांकि, इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें नेट बैंकिंग, मनी ट्रांसफर से लेकर ऑनलाइन पेमेंट और अन्य चीजें शामिल हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net