श्रमिकों की घर वापसी से कोरोना संक्रमण का खतरा, गावों में फिर से खुलेंगे क्वारंटाइन सेंटर
श्रमिकों की घर वापसी से कोरोना संक्रमण का खतरा, गावों में फिर से खुलेंगे क्वारंटाइन सेंटर

रायपुर। देश के अधिकांश हिस्सों में लॉक डाउन के हालात पैदा होते जा रहे हैं, इसे देखते हुए काम के लिए विभिन्न राज्यों में गए मजदूर वापस लौटने लगे हैं। इससे गावों में भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। इसे देखते हुए सरकार ने गावों में फिर से क्वारंटाइन सेंटर खोलने का फैसला किया है। सरकार ने इस संबंध में एक आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला पंचायतों के सीईओ को जारी किया है, जिसमें बाहर से गांव वापस आने वालों को क्वारेंटाइन में रखने के लिए फिर से क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


देखें आदेश

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर राज्य में कोविड-19 की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर फिर से क्वारेन्टाइन सेंटर की स्थापना कीजा रही है। सीएम ने खुद ट्वीट कर कहा है कि क्वारेंटाईन सेंटर के संचालन एवं निगरानी के लिए स्थानीय परिस्थिति अनुसार ग्राम के स्व-सहायता समूह, युवा समिति, रामायण भजन मंडली तथा कोविड-19 हेतु गठित निगरानी समिति एवं अन्य स्थानीय समिति का सहयोग लिया जाये।

अन्य ट्वीट कर सीएम बघेल ने कहा राज्य में कोविड-19 की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारेन्टाइन सेंटर की स्थापना की जाएगी। बाहर से गांवों में आने वाले व्यक्तियों के लिये यह क्वारेंटाईन सेंटर होंगे जिन्हें संबंधित जिले के ग्राम पंचायत में गांव के बाहर में रखा जाना है

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net