रायपुर। कोरोना संक्रमण (Corona Virus Infection) के चलते एक युवक ने कोविड सेंटर (Covid Center) से भागकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। 15 सितंबर को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे वह दिव्यांग कोविड सेंटर (Covid Center Chhattisgarh) से भाग गया। सेंटर से कुछ दूरी पर खोखसा रेलवे फाटक के पास टुकड़ों में बंटी उसकी लाश मिली है।

ट्रेन के सामने कूदकर इस युवक ने अपनी जान दे दी। इस मामले की जांच पुलिस कर रह ही है। इस वारदात से इलाके लोग हैरान और डरे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम पंकज तिवारी है। पंकज बिलासपुर की एक सीमेंट फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था। वह जांजगीर के कुलीपोटा गांव का रहने वाला था।

घटना से कुछ देर पहले उसने बहन को फोन किया था। उसने कहा कि वह जीना नहीं चाहता और मरने जा रहा है। बहन हड़बड़ा गई। फोन पर उसे समझाने की कोशिश की, तब तक युवक मालगाड़ी के आगे कूद चुका था। ऐसी जानकारी मिल रही है कि युवक कोविड सेंटर (Covid Center) की जगह होम आइसोलेशन में रहना चाहता था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।