केंद्र सरकार के मुद्रीकरण के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
केंद्र सरकार के मुद्रीकरण के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

कोरिया। युवा कांग्रेस कमेटी, चिरमिरी द्वारा केंद्र सरकार की देश की संपत्तियों के मुद्रीकरण और निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। हल्दीबाड़ी के पेट्रोल पंप के पास आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान युवा नेताओं ने कहा कि देश मे पेट्रोल और गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है। वहीं सरकार देश की संपत्तियों को बेचने का षड्यंत्र भी कर रही है, जिसका विरोध करते हुए यह प्रदर्शन किया गया।

युथ कांग्रेस अध्यक्ष चिरमिरी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में जिन उद्योग धंधों को स्थापित किया है उसको बेचने का काम मोदी सरकार कर रही है, जबकि देश मे बेरोजगारी से बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है, उसे रोकने के लिए केंद्र द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। इसीके विरोध में युवा कांग्रेस चिरमिरी की इकाई के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को महापौर कंचन जयसवाल, सभापति गायत्री बिरहा सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अपना समर्थन दिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net