जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार युविका चौधरी को मिली अंतरिम जमानत

बॉलीवुड डेस्क। हरिजन समुदाय के लोगों के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने के आरोप में गिरफ्तार एक्ट्रेस युविका चौधरी को तीन घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस ने अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया है।

‘बिग बॉस 9’ फेम युविका को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। एक्ट्रेस हरिजन समुदाय के लोगों के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने के आरोप में गिरफ्तार हुई थी।

युविका के वकील अशोक बिश्नोई ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा,’युविका चौधरी पर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार जांच शुरू हो गई है और अनुसूचित जाति के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में वह अभी अंतरिम जमानत पर हैं।’

दरअसल एक्ट्रेस द्वारा कुछ महीने पहले जारी की गई एक ब्लॉग में हरिजन समुदाय के लोगों के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया था। जिसपर समुदाय के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी जमकर आलोचना की। बाद में जब एक्ट्रेस को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर समुदाय से माफ़ी मांगी।

लेकिन हरिजन समुदाय फिर भी शांत नहीं हुए और एससी/एसटी एक्ट (Sc/St Act) के तहत हरियाणा के हांसी स्थित एक पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए युविका चौधरी को गिरफ्तार किया और बाद में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया।

वहीँ इस मामले में प्रिंस नारूला ने वीडियो जारी कर लोगों से माफी मांगते हुए कहा था,’आप सभी को हैलो, ये वीडियो उन लोगों से माफी मांगने के लिए हैं जिन लोगों को उस शब्द से हर्ट हुआ है। जो शब्द युवी ने Vlog में बोला। मैं आपको सच बोलना चाहूंगा कि ये कुछ भी जानबूझ कर नहीं किया गया था। हमें इसका मतलब भी नहीं पता था। जब आप सबके मैसेज आए तब हमनें गूगल किया और शब्द का अर्थ पता चलते ही अपने वीडियो को एडिट कर दिया। इससे हमें भी काफी बुरा लगा कि ये हमनें क्या कर दिया।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर