रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा PPE किट की आपूर्ति के लिए पुनः टेंडर बुलाए गए थे। जिसमें 37 कंपनियों में से 26 कंपनियां ही क्वालीफाई कर सकी। इन कंपनियों से एक कंपनी को चुुुन लिया गया है।

1071 रु की दर से किट खरीदी कर चुकी है सरकार

आपको बता दें कि इसके पहले छत्तीसगढ़ सरकर ने 1071 रु की दर से 16000 PPE किट HLL से ले चुकी है। अजीम फाउंडेशन द्वारा 7500 किट प्रोवाइड किया गया है। 100 किट SBI बैंक द्वारा कल प्रदान किया जा रहा है। इंड्सन्ड बैंक 4500 किट सरकार को डोनेट कर रही है। हीरा ग्रुप ने 300 किट दिए गए हैं।

भारत में सबसे कम दर में किट खरीद रही छत्तीसगढ़ सरकार

सरकार ने किट के लिए जो टेंडर मंगवाए थे उसके लिए L1 728 रु और 1069 L2 रु की दर प्राप्त हुई है। अब सरकार L1 की दर से पीपीई किट क्रय करेगी। सीजीएमएससी विभाग ने दावा किया है कि भारत में यह सबसे कम दर है।

आपको बता दें कि CGMSC की ओर से पहला और दूसरा टेंडर निरस्त करने के बाद तीसरा टेंडर बुलाया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले ढाई लाख पीपीई किट, इतने ही एन-95 मास्क, 25 लाख ट्रिपल लेयर मास्क, एक लाख ग्लव्ज, दस हजार गॉगल्स खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें 38 कंपनियों ने भाग लिया था। मगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय किए गए मानकों में ये किट पास नहीं हो सके थे।

37 कंपनियों ने लिया था टेंडर में भाग

टेंडर प्रक्रिया में 37 कंपनियों ने भाग लिया था। 26 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। सभी से किट के सैंपल मंगवाए गए। सुरक्षा मनको में परखने के बाद एक कंपनी 3M एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड को फाइनल कर लिया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।