रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आउटर में स्थित सड्डू में एक युवक के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन पूरे इलाके को सील करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस की गाड़ियां दर्जनों बैरिकेड्स लेकर सड्डू पहुंचने लगी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक सड्डू कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा सकता है। शाम 4 बजे तक अंबुजा मॉल (Ambuja Mall) के पहले बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं।

कंटेन्मेंट ज़ोन के अंतर्गत आने वाले इलाके

1) BSUP कॉलोनी-साजन दास खेमका,वृंदावन
2) कैपिटल होम्स 01 और 02 कॉलोनी एरिया
3) कैपिटल सिटी फेस 01, राजवाड़ा सिटी
4) सड्डू सेक्टर 8 पूरा कॉलोनी एरिया
5) दक्षिण में विज्ञान केंद्र के पास नाला
6) पूर्व में – कैपिटल सिटी फेस 01
7) उत्तर में- राजवाड़ा सिटी


क्या होता है Containment Zone
जिन क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हो उन इलाकों को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। अब इन इलाकों में हर एक आदमी के संक्रमण की जांच की जाती है, ताकि बाकी लोग जो उस मरीज के संपर्क में आए हों उनकी जान बचाई जा सके।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज ही 11 नए कोरोना मामले ( Corona Patient in Chhattisgarh) सामने आए है, जिनमें से एक राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके के BSUP कॉलोनी का निवासी है। सबसे खतरनाक बात यह है कि ये युवक होटल में काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक राजा तालाब के नूरानी चौक के एक होटल में काम करता है। इसके अलावा वह कुछ दिन पहले मजदूरी के साथ साथ समोसे भी बेच रहा था। अब इसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।