मामला नशा मुक्ति केन्द्र का, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रायपुर। राजधानी के टाटीबंध स्थित नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में इलाज कराने आए चार मरीजों ने

सुपरवाइजर से मारपीट कर उससे डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार होने का मामला सामने आया

है। शातिर बदमाशों ने नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र के सुपरवाइजर हरिओम शुक्ला को चाकू अड़ाकर

पहले उससे चाबी छीनी फिर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटकर वहां से भाग निकले।

 

आरोपियों के नाम श्रवण, देवेन्दर, तरुण प्रजापति और अभिषेक रूंगटा है। इन चारों ने लूट की घटना

को अंजाम दिया है। ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है। ये पूरा मामला आमानाका थाना इलाके

का है।

 

आमानाका टीआई भरत बरेठ ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र की अध्यक्ष ममता शर्मा ने थाने में शिकायत

दर्ज कराई है कि चार युवक उनके नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने आये थे। इसी दौरान उन्होंने वहां पर

मौजूद सुपरवाइजर हरिओम शुक्ला से मारपीट कर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो

गए। आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिनकी तलाश जारी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।