Swami Atmanand Excellent School
आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती

रायपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत रायपुर में संचालित स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संविदा पदों की लिखित परीक्षा रविवार को 15 परीक्षा केंद्रों में 2 सत्रो में आयोजित की गई, इस दौरान परीक्षा में 15 हजार 878 पात्र उम्मीदवारो में 7 हजार 536 उम्मीदवार उपस्थित रहे।

कोरोंना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए परीक्षा संचालन किया गया। कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अभिषेक कुमार सहायक कलेक्टर ,ए एन. बंजारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं के एस.पटले डी एम सी.राजीव गाँधी शिक्षा मिशन जिला की देख-रेख में आयोजित की गई।

Swami Atmanand Excellent School रायपुर
दौरान परीक्षा में 15 हजार 878 पात्र उम्मीदवारो में 7 हजार 536 उम्मीदवार उपस्थित रहे।

इन स्कूलों में होगी भर्ती

जिन विद्यालयाें में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती की जानी है, उनमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुंरा धरसींवा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आरंग, माता बिन्नी बाई सोनकर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भाटागांव रायपुर, बीपी पुजारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, प्रियदर्शनी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नेवरा,पं.आर डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर,बी.पी.पुजारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय राजातालाब रायपुर और शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय फाफाडीह, रायपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :- Big Boss 15: इस बार घर में धूम मचाएंगे ये कंटेस्टेंट, वहीं शो को होस्ट करेंगे फिल्ममेकर करण जौहर

इन स्कूलों में बढ़ी अभिभावकों की रुचि

हिंदी माध्यम के स्कूलों की तुलना में इन स्कूलों में दाखिले को लेकर भी छात्रों और अभिभावकों में विशेष रुचि देखी जा रही है। इस स्कूलों में दाखिले के लिए औसतन एक सीट पर सात आवेदन मिले थे, जिसके बाद इन स्कूलों में सीट बढ़ाने की बात भी की गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर