क्या कांग्रेस सरकार भी भाजपा की ही राह पर चल निकली
अंबिकापुर। राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर एक ओर तो राज्य सरकार पुलिस बल की कमी का रोना रोती है। तो वहीं रविवार को जिले के फतेहपुर में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर जबरन सर्वे करवाया जा रहा है। गरीब ग्रामीणों को भयभीत कर अडानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है। इस खदान के खनन का ठेका अडानी के पास है। यानि जो पुलिस नहीं कर पा रही है आम जनता की रक्षा, वही जुटी है अडानी को देने में सुरक्षा? ऐसे में सवाल तो यही उठता है कि क्या कांग्रेस सरकार भी भाजपा की ही राह पर चल रही है?
उद्योगपति घराने को फायदा पहुंचाने नियम -कायदे ताक पर:
ग्रामीणों का कहना है कि यहां अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने सारे नियम कायदे को ताक पर रख दिया है। जब कि पांचवी अनुसूची वाले क्षेत्रों में ग्रामसभाओं की सहमति बिना किसी भी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता, मगर आज वही काम सरेआम किया जा रहा है। इस भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज फतेहपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर जबरन सर्वे करवाया जा रहा हैं जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन लोगों ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा था। उसमें ग्रामीणों ने कहा था कि सरगुजा जिले के उदयपुर गांव में चल रही परसा ईस्ट केते बासन कोयला खदान एवं प्रस्तावित परसा कोल ब्लॉक राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आवंटित हैं, इसका खनन का ठेका एमडीओ के माध्यम से अडानी कंपनी के पास है। इन दोनों परियोजनाओं को यहाँ के निवासरत आदिवासी और अन्य परपरागत वन समुदाय के अधिकारों का हनन कर, संवैधानिक प्रावधानों, नियमों – प्रक्रियाओं की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebookपर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।