लखनऊ। भाजपा ने हेमा मालिनी को मथुरा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद से कुछ लोगों को लग रहा था कि हेमा मालिनी कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं? अचानक हेमा मालिनी ने कुछ फोटोज के जरिए अपने ट्विटर अकाउंट पर जोरदार एंट्री मारकर सबको चौंका दिया। इस बार वे मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में किसानों के साथ गेहूं की फसल काटती दिखाई दीं। पर असल में वो फसल कुछ और ही थी…। उनकी फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वॉयरल हुई, चर्चा चालू।

फोटो को लेकर शुरू हुई फजीहत:

लोग तो जैसे एकदम तैयार बैठे थे, जैसे ही फोटो दिखाई दी, उसकी फजीहत करनी शुरू कर दी। खुद को तर्कशास्त्रियों का ताऊ मानने वाले लोगों ने तर्क की पूरी टोकरी ही उस फोटो पर उलट मारी। उनका तर्क था कि हेमा मालिनी ने अगर गेहूं काटा होता तो उनका सिर ढंका होना चाहिए था। जैसा कि फोटों में बाकी की महिलाओं ने कर रखा है? अब इनको कौन समझाए कि भैया उन्होंने असल में जो फसल काटी वो तो आपको दिखाई ही नहीं दी? सियासी गलियारों के जानकार गए ताड़ कि कहां हुआ गेहूं की फसल काटने की आड़ में खिलवाड़? दरअसल चुनाव भी एक तरह का युध्द है और आप तो जानते ही हैं न कि प्यार और जंग में सबकुछ जायज होता है?