रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मीडिया सूत्रों के मुताबिक 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। तमाम चैनल्स में दिखाए गए आंकड़ों के आधार पर ये नतीजा प्राप्त हुआ है। असल आंकड़ा तो राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू पत्रकारवार्ता में बताएंगे। आज कुल 36 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इनमें कांकेर में 22, राजनांदगाव में 256 व महासमुंद में 154 बूथ नक्सल प्रभावित थीं।

सुबह से ही ईवीएम ने दिया धोखा:

कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम ने सुबह से ही धोखा देना शुरू कर दिया। तकनीकी टीम के सदस्यों को इसने सांस लेने की भी मोहलत नहीं दी।
वहीं कवर्धा में सुरक्षा की वजह से 8 मतदान केन्द्र को बदलना पड़ा, जिसकी वजह से मतदाताओं में भारी नाराजगी देखी गई।

आज इनकी किस्मत हुई कैद:

भाजपा के मोहन मंडावी का मुकाबला कांकेर सीट पर कांग्रेस वीरेश ठाकुर से है, जबकि महासमुंद सीट पर भाजपा के चुन्नीलाल साहू कांग्रेस के धनेन्द्र साहू को चुनौती दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ की वीआईपी सीट राजनांदगांव से भाजपा के संतोष पांडेय और कांग्रेस के प्रत्याशी भोलाराम साहू उम्मीदवार हैं।

विस्फोट में 2 जवान घायल:

वहीं छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 3 सीटों पर जारी मतदान में चार विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान समाप्त हो गया। हालांकि मोहला-मानपुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर मतदान प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन मतदाताओं पर इस नक्सली घटना का कोई खास असर नहीं दिखा। हालांकि इस नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए।

7 गांवों में नहीं पड़ा एक भी वोट:

गरियाबंद के देवभोग तहसील के 7 गांवों के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। इसके कारण वहां किसी भी बूथ पर वोट नहीं पड़ा। ये लोग अपने-अपने गांवों की समस्याओं के चलते ऐसा निर्णय लिया था।

कहां कितना मतदान:

कवर्धा 67 प्रतिशत
पंडरिया 65 प्रतिशत
खैरागढ़ 74.55 प्रतिशत
डोंगरगढ़ 74.90 प्रतिशत
राजनांदगांव 69.24 प्रतिशत
डोंगरगांव 76.1 प्रतिशत
खुज्जी 75.46 प्रतिशत
मोहला मानपुर 74.67 प्रतिशत

बालोद जिले के तीनों विधानसभा में 5 बजे तक 76.01 प्रतिशत मतदान हुआ
विधानसभा 59 – 76.99 प्रतिशत
विधानसभा 60 – 73.48 प्रतिशत
विधानसभा 61 – 78.00 प्रतिशत

भानुप्रतापपुर 63 प्रतिशत

धमतरी 64.93 प्रतिशत
बसना 72 प्रतिशत
राजिम 68.5 प्रतिशत
बिन्द्रानवागढ़ 67.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।