रायपुर। लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र आते है। इसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर की विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 11 हजार 104 हैं । पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 71 हजार 921, महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 38 हजार 889 इनके साथ ही ट्रांस जेन्डर मतदाताओं की संख्या 297 है। इनमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 11 हजार 936, सर्विस वोटर की संख्या 634 है। पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के माध्यम से मतदान के लिए 2583 डाक मतपत्र जारी किए गए हैं।

7030 इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी :

चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान केन्द्रों में ही मतदान करने की सुविधा देते हुए 7030 इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी किए गए हैं। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 2329 मतदान केन्द्र तथा 14 सहायक मतदान केन्द्रों हैं। इनमें से 344 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। महिला मतदान केन्द्रों की संख्या 44, आदर्श मतदान केन्द्रों की संख्या 46 तथा दिव्यांग मतदान केन्दों की संख्या 10 है। रायपुर जिले के 175 संवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित कुल 425 मतदान केन्द्रों से वेबकॉस्टिंग होगी।

291 माईक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति :

मतदान पर नजर रखने के लिए 291 माईक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। इसमें केन्द्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारी शामिल हैं। माईक्रो ऑब्जर्वर केन्द्रीय प्रेक्षकों को मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर पूरी प्रक्रिया के संबंध में 39 बिन्दुओं पर रिपोर्ट देंगे। जिले के समस्त संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अर्ध्दसैनिक बल, जिला पुलिस एवं होमगार्ड तथा विशेष पुलिस अधिकारियों की जिसमें कोटवार और फारेस्ट गार्ड भी शामिल है की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय अर्धसैनिक बल भी तैनात रहेंगे।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।