रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो चुका है। अब निर्वाचन आयोग का सारा ध्यान ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर लग गया है। आयोग द्वारा सेजबहार में मशीनों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रुम बनाकर कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को 23 मई तक के लिए सील पैक कर दिया है। रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के बाद ईवीएम को जमा करने के साथ गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में तमाम जिम्मेदार अधिकारियों और राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के सामने स्ट्रांग रुम को सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रुम के साथ संस्थान में कड़ी सुरक्षा है। सुरक्षा में 400 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है जो इस क्षेत्र की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा सीसीटीवी के जरिए स्ट्रांग रुम में नजर रखी जा रही है। रायपुर लोकसभा की 9 विधानसभा क्षेत्र में से सात क्षेत्रों की ईवीएम को जीईसी में रखा गया है। Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।