रायपुर। प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में तीसरे चरण के तहत हुए मतदान की वेबकॉस्टिंग द्वारा लगातार नजर रखी गई। 425 में से 385 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सीधे वेबकॉस्टिंग हुई। शेष 37 मतदान केन्द्रों में सिग्नल नहीं मिलने के कारण उनकी ऑफ लाईन रिकार्डिंग भी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 425 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। इस वेबकॉस्टिंग के व्दारा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, सीईओ छत्तीसगढ़ तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अधिकारियों ने इसका सीधा प्रसारण देखा। वेबकॉस्टिंग के लिए मतदान केन्द्रों में 3 मेगा पिक्सल के वॉल माऊन्टिंग कैमरे लगाए गए थे। इसमें वाईफाई राऊटर के सिगनल प्रसारण के वेबसाईट को भेजे गए। साथ ही प्रसारण की रिकार्डिंग वेबकैम में लगी 8 जीबी की चिप्स में की गई। इसकी रिकार्डिंग क्लॉऊड में भी की गई। वेबकॉस्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों की लगातार निगरानी की गई। इसमें जिन संवेदनशील मतदान केन्द्रों के अंदर में ज्यादा भीड़ रही वहां के सेक्टर अधिकारियों को समय समय पर निर्देश दिए गए ताकि मतदान सुगमता से हो।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।