जशपुर। जिले के कोतबा नगर पंचायत स्थित तीन मतदान केन्द्रों में मतदान के दौरान तीन मतदाताओं द्वारा बैलेट यूनिट से मतदान करते मोबाईल से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पत्थलगांव ने तीनों मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। बता दे कि 23 अप्रैल को मतदान के दिन कोतबा के मतदान केन्द्र क्रमांक 265, 266 एवं 268 में वोटिंग के समय तीन मतदाता मोबाईल के साथ मतदान केन्द्र में गए और मत डालते समय उसकी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करके सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इस मामले की जानकारी जैसे ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को मिली उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी पत्थलगांव से जानकारी लेने के साथ ही तीनों पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने उक्त तीनों केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों को जारी नोटिस में इस बात का उल्लेख किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 94 मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन न किए जाने के प्रावधान का हवाला देते हुए मतदाता को मोबाईल के साथ मतदान केन्द्र में प्रवेश देने तथा मतदान की फोटोग्राफी एवं वीडियो बनाए जाने की छूट देने के कृत्य को नियम निर्देशों को उल्लंघन है। पीठासीन अधिकारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने में बरती गई। लापरवाही को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन दण्डनीय अपराध होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।