पूर्व एक्साइज कमिश्नर समुंद्र सिंह के 8 ठिकानों से ईओडब्ल्यू की टीम को करोड़ो की नगदी समेत और भारी मात्रा में सोना चांदी की उगाही हो रही है। शुक्रवार की सुबह से ही ईओडब्ल्यू की 60 अधिकारियों की टीम ने देर रात तक जांच की। रायपुर, बिलासपुर और मध्यप्रदेश के अनूपपुर में उनके मकानों पर मारे गए छापों के बाद जांच में 20 से ज्यादा बंगले और मकानों के दस्तावेज, अनूपपुर में 70 एकड़ का फार्म हाउस, पेट्रोल पंप के साथ भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है।   समुंद्र सिंह संविदा में रहने के बावजूद 9 साल से आबकारी विभाग के महत्वपूर्ण अधिकारी बने रहे। पद पर रहते हुए वे करीब 5000 करोड़ के घोटाले में शामिल रहे। यही नहीं, कैग रिपोर्ट में आबकारी विभाग में 1500 करोड़ रुपए की अनियमितता को लेकर टिप्पणी भी की गई थी। इसे भी समुंद्र सिंह से जोड़ा गया था। उनके खिलाफ महालेखाकार, ईओडब्लू और मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी।     Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।