बीजापुर । नक्सलियों के ट्रैक्टर जलाने से हलाकान होकर आज 200 से ज्यादा ट्रैक्टर मालिकों ने पापनपाल में बैठक कर अपनी यूनियन बनाई। इसकी अध्यक्षता ट्रैक्टर वाहन संघ बीजापुर के अध्यक्ष मल्लाराम गांधरला ने की। इस मौके पर खेतों की जुताई और धान की मिंजाई की दर 8 सौ रुपए प्रति घंटा तय की गई। बैठक के बाद मल्लाराम गांधरला ने टीआरपी को बताया कि अगर गांव में वाहन है तो फिर बाहर से वाहन लाकर कृषि कार्य नहीं कराया जा सकेगा। जो भी वाहन चालक ऐसा नहीं करेगा उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।  

कहां-कहां के किसान थे बैठक में मौजूद:

इस बैठक में तोयनार ,मोरमेड़ ,केतुलनार,गुदमा,पापनपाल,दुपेली, कचलारम,मिड़ते,पेद्दा कोड़ेपाल,एरमनार,कैका,पिंडुमपाल,तुमला,कोमला,चिंतनपल्ली,कोयाईटपाल,नैमेड़,तुरनार, पनारापारा बीजापुर,दोगोली,अडावल्ली ,सकनापल्ली ,कुएनार,एरामंगी ,पोनड़वाया,ईटपाल के किसान मौजूद थे।

नक्सलियों ने कुल 13 वाहनों को लगाई थी आग:

बामुश्किलन दो दिन पहले की घटना है। बीजापुर में ही नक्सलियों ने लेवी नहीं देने को लेकर दो ट्रैक्टर सहित कुल 13 वाहनों को आग लगाकर नष्ट कर दिया था। ऐसे में ट्रैक्टर मालिकों ने एक साथ मिलकर ये यूनियन बनाई है। ऐसे में देखना ये होगा कि इनकी यूनियन नक्सलियों ने निपटने में किस हद तक कारगर होती है?   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।