- पहला मैच – आकर्षी ने किशन को 28 मिनट में 21-13, 21-6 से पराजित किया।
- दूसरा मैच – आकर्षी ने तुलसी को 1.20 घंटे तक चले रोमांचक मुकाबले में 14-21, 22-20, 20-22 से जीता।
- तीसरा मैच – आकर्षी ने विनोना एस. को 28 मिनट में 21-11, 21-15 से हराया।
- चौथा मैच – आकर्षी ने शिक्षा को 1.7 घंटे तक चले मैच में 18-21, 21-13, 22-20 से पराजित किया।
- पांचवां मैच – रितु मिश्रा को आकर्षी ने 9-21, 21-13 से हराया।
- छठवां मैच : आकर्षी ने फाइनल में रिया को 21-13, 21-14 से पराजित किया।
रायपुर। भारत की 5वीं वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने बेंगलुरू में आल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में रिया को 21-13 और 21-14 से पराजित किया। ये जीत उसने एकतरफा मुकाबले में 39 मिनट में ही दर्ज करा दी। बताया जा रहा है कि इस जीत के बाद आकर्षी को दो पॉइंट टेबल में फायदा मिल सकता है और पांचवें से दूसरे या तीसरे स्थान में जगह बना सकती हैं। आकर्षी के लिए उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी मां उनके साथ उनका हौंसला बढ़ाने मौजूद थीं। रोमांचक रहा सेमीफाइनल भी : वुमेंस के सिंगल्स में आकर्षी ने छह में से सभी मुकाबले जीते। 27 अप्रैल को सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एक घंटे तक शिखा और आकर्षी के बीच मैच खेला गया। पहला सेट गंवाने के बाद आखिरी के दो सेट में वापसी की और मुकाबला जीत लिया। आकर्षी ने किस-किस को हराया –