अंबिकापुर। शहर से गढ़वा की ओर जा रही तथा रामानुजगंज की ओर से आ रही 2 यात्री बसों में मंगलवार की दोपहर दलधोवा घाट पर आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में केबिन में बैठी महिला यात्री की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कैसे हुआ हादसा:

दरअसल मंगलवार को दोपहर में अंबिकापुर से यात्रियों को कलेकर एक निजी बस गढ़वा की ओर जा रही थी। ये बस करीब 3 बजे रामानुजगंज एनएच पर दलधोवा घाट पहुंचने ही वाली थी कि सामने से आ रही दूसरी निजी बस उसमें जा भिड़ी।

इस भिड़ंत में पहली बस की केबिन में बैठी एक महिला यात्री की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। मौके पर यात्रियों के अलावा राहगीरों की भी भीड़ जुट गई।

उन्होंने संजीवनी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस व संजीवनी 108 की टीम मौके पर पहुंची। उनके द्वारा घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। उसने तफ्तीश करनी शुरू कर दी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।