नई दिल्ली। हर साल एक अप्रैल से बढ़ने वाले थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में आखिर बढ़ोतरी हो ही गई है। बीमा रेगुलेटर ने थर्ड पार्टी बीमा दरें 16 जून से लागू करने का ऐलान किया है। इसके बाद 2-व्हीलर और कारों, ट्रकों का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम बढ़ जाएगा। 16 जून से लागू होने वाले दराों में 1500 सीसी तक की प्राइवेट कार का प्रीमियम 12% तक बढ़ेगा। 120 टन तक की ट्रकों का प्रीमियम भी 10% तक ज्यादा चुकाना होगा।

जिन्होंने बीते साल 3 या 5 साल वाली पॉलिसी ली उनमें बदलाव नहीं होगा, लेकिन बीमा रेगुलेटर ने लॉन्ग टर्म पॉलिसी के लिए भी प्रीमियम तय किया है। पिछले साल सितंबर से नए वाहनों के लॉन्ग टर्म पॉलिसी जरूरी है टू-व्हीलर्स के लिए 5 साल और 4 व्हीलर्स के लिए लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी पॉलिसी लेना जरूरी है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस दरों में बढ़ोतरी का इंश्योरेंस कंपनियों ने स्वागत किया है। दरअसल कंपनियों पर मोटर क्लेम का भार लगातार बढ़ रहा था लेकिन ट्रांसपोर्ट संगठनों बढ़ोतरी से खुश नहीं हैं। इस बढ़ोतरी की वजह से आने वाले दिनों में माल भाड़े में बढ़ोतरी की जा सकती है।