रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात कर वापस रायपुर लौट आये हैं। इस दौरान टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अंबिकापुर मेडिकल कालेज को जीरो ईयर घोषित किये जाने और आयुष्मान योजना के नाम पर यूनिवर्सल हेल्थ केयर योजना लागू किये जाने को लेकर लेकर चर्चा की।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि एमसीआई की टीम दिगभ्रमित हो गयी थी। इस वजह से कुछ तकनीकी दिक्कतें हुई। हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस संबंध में बातचीत कर जीरो ईयर न घोषित करने का अनुरोध किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव कांग्रेस भवन में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उनकी समस्या को दूर करेंगे। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कई बिंदुओं पर चर्चा की और छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया। सिंहदेव ने बताया कि डॉ हर्षवर्धन ने आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ को जिस भी तरह की जरूरत होगी, वो उसे जरूर दूर करने की कोशिश करेंगे।