नॉटिंघम। शहर के ट्रेंट ब्रिज मैदान में आज भारत-न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से टॉस में दे हो रही है। शाम 4 बजे एक्सपटर््स की टीम पिच का निरीक्षण करेगी। इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिर टॉस किया जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टॉस दोपहर 2.30 (भारतीय समायानुसार) बजे नहीं हो पाया। 3.00 बजे का आधिकारिक निरीक्षण भी नहीं पो पाया।
स्थानीय वेबसाइट नॉटिंघमपोस्ट के अनुसार बारिश के मद्देनजर नॉटिंघम क्षेत्र में ‘यलो वॉर्निंग’ लागू है। ‘ बर्मिंघम, पीटरबरो और न्यूकैसल सहित इंग्लैंड का बड़ा क्षेत्र बारिश के घेरे में है।
वेबसाइट ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 10 या 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
वर्ल्ड कप-2019 के 18वें मैच में दो ऐसी टीमों का मुकाबला होगा, जो इस विश्व कप में अब तक अपराजित हैं। अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूटना तय है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में शुरू हुए वर्ल्ड कप में अब तक खिलाड़ी से ज्यादा बारिश ने अपनी भूमिका से चौंकाया है। बारिश के जारी ‘खेल’ ने क्रिकेट प्रशंसकों को ये कहने पर मजबूर कर दिया है कि ये वर्ल्ड कप है या रेन कप?
बारिश की वजह से सोमवार को वर्ल्ड कप का 15वां मैच रद्द करना पड़ा था। मंगलवार को वर्ल्ड कप का 16वां मैच भी रद्द हो गया था। इसके साथ ही वर्ल्ड कप- 2019 सबसे ज्यादा मैच रद्द होने वाला वर्ल्ड कप बन गया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।