मुंबई। जब से आलिया भट्ट और सलमान खान की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की घोषणा हुई है तभी से यह चर्चा में है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों और वाराणसी में होगी। फिल्म में आलिया भट्ट एक छोटे शहर की मिडिल क्लास लड़की बनी हैं और बनारस में उनका घर दिखाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग उत्तराखंड में भी होगी। इसके बाद फिल्म का एक बड़ा हिस्सा यूएस में भी शूट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अभी तक मियामी के बीच और आॅरलैंडो इसके लिए फाइनल कर दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आलिया और सलमान बड़े स्टार्स हैं और मियामी में बहुत सारे भारतीय मूल के लोग रहते हैं। इसलिए वहां पर शूटिंग के दौरान काफी सिक्यॉरिटी रखी गई है। मियामी में हॉलिवुड फिल्मों की शूटिंग भी काफी सिक्यॉरिटी के साथ की जाती हैं। यह भी बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली फिल्म की शूटिंग के दौरान बिल्कुल हॉलिवुड फिल्मों जैसी सिक्यॉरिटी चाहते हैं। यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें