रायपुर। शहर में आज शाम करीब 6 लाख लोगों को पीने का पानी नहीं मिलेगा। फिल्टर प्लांट में नए मोटरपंप लगाए जाने की वजह से शट डाउन लिया जा रहा है। जिसके कारण राजधानी की 17 टंकियों को भरा नहीं जाएगा। इससे लोगों के घरों में पीने का पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को यह समस्या नहीं होगी।
नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव यादव का कहना है कि 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट में नये मोटर पंप व कंट्रोल पैनल लगाया जा रहा है। साथ ही जल आवर्धन योजना ( अमृत मिशन ) के तहत पंप लगाने का काम व रामनगर की नई पानी टंकी को मेन राइजिंग पाईप लाइन से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
इन स्थानों पर नहीं मिलेगा पानी
भाठागांव, चंगोराभाठा, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कबीरनगर, कोटा, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी
क्या है व्यवस्था
नगर निगम ने 5 जून की सुबह पानी की सप्लाई रोज की तरह की है। शाम के समय लोगों को पीने का पानी नहीं मिलेगा। लोगों को इसकी समस्या न हो इस हेतु नगर निगम ने टैंकर की व्यवस्था पहले से ही कर दी है। जिन घरों में पानी की असुविधा हो उन्हें टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। इधर निगम के अधिकारियों का दावा है कि शनिवार को लोगों के घरों में सामान्य दिनों की तरह पानी की व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें