नई दिल्ली। सेलिब्रिटीज में एक पॉपुलेरिटी के साथ-साथ कमाई में भी नंबर वन बने रहने की होड़ लगातार बनी रहती है. इस रेस में एक बार फिर से एक इंंटरनेशनल सिंगर ने बाजी मार ली है। ‘फोर्ब्स सेलिब्रिटी 100’ सूची में गायिका टेलर स्विफ्ट ने पिछले साल 18.5 करोड़ डॉलर की कमाई करते हुए रियालिटी टीवी स्टार काइली जेनर को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया हैं। सूची में काइली दूसरे स्थान पर रहीं. ‘ब्लैक स्पेस’ स्टार ने 2016 की सूची में भी 17 करोड़ डॉलर की कमाई कर पहला स्थान प्राप्त किया था। अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, स्विफ्ट (29) ने 2018 में अपने रेपुटेशन स्टेडियम दौरे के साथ साथ नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग और रिपब्लिक रिकॉर्डस में नए सौदे से भी लाखों की कमाई की थी। सूची में अन्य महिला सेलीब्रिटीज में कॉमेडियन एलेन डीजेनरस, रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां वेस्ट और गायिका रिहाना, केटी पेरी और पिंक हैं।