रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। विपक्ष ने पहले ही सदन को घेरने का मन बना लिया है। भाजपा विधायकों ने सरकार को घेरने जनहित से जुड़े कई मुद्दों को उठाने की तैयारी कर ली है। 14 भाजपा विधायक विधानसभा मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों के साथ बड़ा धमाका कर सकते हैं। भाजपा सदन के माध्यम से यह बताएगी कि 6 महीने की सरकार में जनता किस तरह से परेशान है।
इन मामलों पर भाजपा कांग्रेस को घेर सकती है
भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या का मामला, जवानों की शहादत का मामला, किसानों की ऋणमाफी का मुद्दा, अटार्नी जनरल (महाधिवक्ता) की नियुक्ति, रेत नीति, शराब बंदी में वादा खिलाफी, खाद-बीज के मुद्दे, पुलिस एवं कानून व्यवस्था, पुलिस हिरासत में अब तक 3 व्यक्तियों की मौत, आर्थिक अराजकता, स्कूली छात्रों से शिक्षकों के छेड़छाड़, तीर्थयात्रा में भ्रष्टाचार, अमानक दवाई एवं दवाई खरीदी में भ्रष्टाचार, शराब की बिक्री अतिरिक्त दर पर, स्मार्ट कार्ड योजना, आयुष्मान योजना, प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती, बिजली हाफ, बेरोजगारी और बुनकरों को धागा नहीं मिलने का मुद्दा प्रमुखता से सदन उठेगा।
विधायक दल की बैठक में होगा अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला
वहीं मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया गया है। इसमें जोगी कांग्रेस ने बीजेपी का समर्थन मांगा है। फिलहाल बीजेपी ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। भाजपा ने कहा है, कि जोगी कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन पर देना है या नहीं इस पर फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक 15 जुलाई को संभावित है।