क्वींसलैंड। एक अजगर ने आस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ का न सिर्फ शिकार किया बल्कि उसको पूरा निगल लिया। इस तस्वीरों को मार्टिन मुलर ने क्लिक किया है। तस्वीरें शेयर होने के बाद ये वायरल हो गई हैं। अब तक इस पोस्ट को 42 हजार से ज्यादा शेयर और 20 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं। इन तस्वीरों को आस्ट्रेलिया के जीजी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ने शेयर की है। जीजी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ने इन तस्वीरों को शेयर किया था। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे लंबा सांप और आस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ की शानदार तस्वीरें क्लिक की गई हैं। जीव विज्ञान के जानकारों के मुताबिक, निचले जबड़े की वजह से अजगर अपने मुंह को काफी खींच सकता है, जिस वजह से वो हिरण, मगरमच्छ, और घड़ियाल को आसानी से निगल सकते हैं। यहां तक की वो इंसान को भी आसानी से निगल सकते हैं। आलिव अजगर आस्ट्रेलिया का है, जिसकी लंबाई 13 फीट तक होती है।