रायपुर। प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर से लेकर जून 2019 तक 11 हजार करोड़ से अधिक का ऋण लिया जा चुका है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि दिसंबर 2018 से जून 2019 तक कुल मिलाकर 11 हजार 174 करोड़ 32 लाख रुपए ऋण लिए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से 10 हजार 4 सौ करोड़ रुपए ऋण लिए गए। श्री बघेल ने बताया कि जनवरी माह में साढ़े 4 हजार करोड़ ऋण लिए गए। ऋण 7.64 से लेकर 8.14 फीसदी ब्याज पर लिए गए। जबकि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से 557 करोड़ ऋण लिए गए। एशियन डेवलपमेंट बैंक से 217 करोड़ 31 लाख रुपए कर्ज लिए गए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें