रायपुर। लीड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ( Lead Foundation Chhattisgarh ) में समाज के विविध क्षेत्र में लीडरशिप ( Leadership ) सशक्त करने लगातार प्रयासरत है। लीड फाउंडेशन ( Lead Foundation ) द्वारा संचालित कपड़ा बैंक के माध्यम से सम्पन्न वर्ग के पास अच्छे लेकिन अनुपयोगी कपड़ों को जरूरतमंद लोगों तक उपलब्ध कराया जा रहा है। समाज में जरूरतमंद लोगों को कपड़ा बैंक के माध्यम से काफी सहायत मिली है।

लीड फाउंडेशन के अन्यतम शुक्ला ने जानकारी दी कि समाज के वंचित वर्ग की बेहतरी के लिये विविध आयाम में लीडर्स ( Leaders ) तैयार करने की जिम्मेदारी लीड फाउंडेशन ने ली है। इसी कड़ी में समय-समय पर चर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। इन दिनों समाज में लीडरशिप को पुनः परिभाषित करने की आवश्यकता महसूस हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए आगामी 22 जुलाई सोमवार को  रीडिफाइनिंग पब्लिक लीडरशीप को लेकर गहन मंथन किया जाएगा।

इस अवसर पर इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी ( Indian School of Democracy ) नई दिल्ली के साथी युवाओं से रूबरू होंगे। जिनमें प्रमुख है हिमाक्षी मेघानी, पीजी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, हार्वर्ड केनेडी स्कूल, हार्वर्ड, प्रखर भरतिया, फाउंडर यूथ अलायन्स, कोलम्बिया यूनिवर्सिटी, पंकज सिंह पूर्व कंसल्टेंट ग्रीनपीस, नई दिल्ली एवं डॉ संकेत ठाकुर, पीएचडी, यूनिवर्सिटी ऑफ लन्दन, अध्यक्ष एग्रीकान रायपुर। कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 22 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक मंथन हॉल, मसाला आर्ट, जिला कचहरी के सामने, कलेक्टोरेट के पास किया जाएगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें