कांकेर। नक्सली संगठन ( Naxalite organization ) 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाएंगे। नक्सलियों ( Naxalite ) ने शहीदी सप्ताह मनाने के लिए कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ( Bhanupratappur ) में बैनर पोस्टर लगा कर प्रचार करना शुरू कर दिया है। इस वजह से बस्तर क्षेत्र के लोगों में शहीदी सप्ताह को लेकर काफी दहशत व्याप्त हो गई है।

इस दौरान नक्सली गांव में सभाएं आयोजित करते हैं। सभा के जरिए वे मृत नक्सलियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने संगठन से जोड़ने का प्रयास भी करते हैं। कुछ स्थानों पर मौत नक्सलियों की याद में स्मारक बना कहीं-कहीं पर मृत नक्सलियों की याद में स्मारक भी बनाए जाते हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले नक्सली शहीदी सप्ताह में ग्रामीण भी हिस्सा लेते हैं।
कांकेर जिला ( Kanker District ) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौड़ ने बताया कि नक्सली शहीद सप्ताह के चलते पुलिस और सुरक्षा बल सतर्क है। सभी थानों को आवश्यक सतर्कता बरतने निर्देश दे दिए गए हैं और इनकी हरकतों पर पुलिस पूरी नजर बनाए हुए है।