रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने प्रदेश सरकार की गोठान योजना (Gothan Yojna) को लेकर एकबार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। पार्टी ने इस पूरी योजना की सार्थकता पर सवाल खड़े करते हुए इसे पंचायतों को कंगाल बनाने वाली योजना बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी (Vikram Usendi) का आरोप है कि इस योजना के चलते ग्राम पंचातों पर बुरा असर पड़ रहा है।

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अमोरा में गोठान पर डेढ़ माह तक ताला लगा रहा। वहां भुगतान रोके जाने से सरपंच को हो रही दिक्कतों से सरकार बेखबर रही। अभी इस मामले से सरकार उबर नहीं पाई है कि गोठान योजना (Gothan Yojna) को लेकर बालोद जिले में भी सरकार की बुरी तरह से पिट रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी (BJP state president Vikram Usendi) ने कहा कि बालोद जिले की ग्राम पंचायत उमरादाह के आश्रित ग्राम चरोटा में आदर्श गोठान बनाया गया है, लेकिन यह प्रदेश सरकार की नाकामी है कि सरकार के भरोसे और जिला प्रशासन के फरमान पर लाखों रुपये की लागत से बने गोठान का भी भुगतान नहीं हो रहा है। जिसके चलते पंचायत के सरपंच सखाराम देवांगन को आर्थिक कंगाली झेलनी पड़ रही है।
17 लाख के कर्ज में डूबे सरपंच
17 लाख के कर्ज में डूबे सरपंच के घर के जेवर-गहने तक बिक गए हैं। लेनदारों के तकादे से परेशान सरपंच और परिजन गांव छोड़ने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि आधे-अधूरे बने इस गोठान का एक अगस्त को आनन-फानन में उद्घाटन किया गया था। मगर अभी तक यहां गौ-वंश के लिए चारा-पानी की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। ग्रामीण इसके चलते गोठान के बाहर अपने गौ-वंश को चराने के लिए विवश हैं। तीन एकड़ के इस गोठान में मवेशी का नहीं आना प्रदेश सरकार के बड़बोलेपन पर उदहारण है।
भाजपा अध्यक्ष उसेंडी (BJP state president Vikram Usendi) ने कहा कि यह समूची योजना प्रदेश सरकार की नासमझी की परिचायक बन गई है। प्रदेश सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए योजना तो घोषित कर दी। इस योजना को लेकर न तो सरकार का कोई दृष्टिकोण है और न ही सरकार ने इसके क्रियान्वयन की जमीनी जरूरतों पर ध्यान दिया। इसका नतीजा यह है कि योजना की विफलता अब सामने आ रही है।