रायपुर। अश्लील सीडीकांड (Porn CD scandal) के संदेही रिंकू खनूजा (Rinku Khanuja) के खुदकुशी मामले में सिविल लाइन पुलिस के सामने आज उद्योगपति सुरेश गोयल (Industrialist Suresh Goyal) पेश नहीं होंगे। कारोबारी सुरेश गोयल ने थाने में लिखित सूचना देकर बाहर होने के चलते बयान दर्ज कराने नहीं आ पाने का हवाला को पुलिस दिया है।

पुलिस ने कारोबारी सुरेश गोयल को नोटिस देकर वाइस सैम्पल और स्टेटमेंट लेने बुलाया था। पिछले दिनों सिविल लाइंन थाने ने सुरेश गोयल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। लेकिन उनके बेटे दिनेश गोयल ने पुलिस को लिखित सूचना देकर सुरेश गोयल के बाहर होने का हवाला दिया था। रिंकू खनूजा की खुदकुशी के मामले (Rinku Khanuja Murder Case) में उसके चचेरे भाई लवली खनूजा, कैलाश मुरारका, विजय पंडया और मानस साहू के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था।